जंगल से भटककर लखनऊ पहुंचा तेंदुआ, हो गई दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम में हुआ यह खुलासा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ और इसके आसपास सटे क्षेत्रों में तेंदुए के निकलने की घटनाएं हमेशा ही होते रहती हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद पेचीदा बन गया है क्योंकि लखनऊ शहर के पास इलाके में प्रवेश कर रहे तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वन विभाग के लिए यह मर्डर मिस्ट्री किसी बड़ी गुत्थी से कम नहीं है.

वन विभाग ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक डॉक्टर अदिति शर्मा के मुताबिक पोस्टमार्टम से यह साफ है कि किसी गाड़ी ने तेंदुए को टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौत हुई है, क्योंकि तेंदुए के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं अवध डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को सुबह लगभग 7:22 पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शहीद पथ पर अम्बेडरकर विशविद्यालय के पास रोड के किनारे मृत अवस्था में तेंदुआ पड़ा हुआ है. इस सूचना पर मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सरोजनीनगर ने टीम के साथ पहुंच कर देखा तो गया कि तेंदुआ मृत पड़ा हुआ था.

भटक कर आया आबादी की ओर

डीएफओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले को देखकर यही लग रहा है कि तेंदुआ भटक कर शहरी क्षेत्र में आ गया था जिससे उसे किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. आस पास जानकारी और पूछताछ की गयी लेकिन किसी के द्वारा उस तेंदुए की टक्कर किस वाहन से हुई नहीं बताया जा सका. उन्होंने बताया कि वन्यजीव तेंदुआ के सम्बन्ध में रेंज अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

छात्र-छात्राओं में दहशत

विश्वविद्यालय के पास तेंदुए का शव मिलने से अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी दहशत है, क्योंकि उसके पास में कई हॉस्टल्स भी हैं जिसमें छात्र-छात्राएं रहते हैं. इन दिनों छुट्टी चलने की वजह से फिलहाल ज्यादातर छात्र-छात्राएं अपने घर गए हुए हैं लेकिन इस सूचना से वहां आसपास के लोगों में भी काफी डर का माहौल बन गया है.