(www.arya-tv.com) अब इलेक्ट्रिक बसों पर लोग कैशलेस यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए वन यूपी वन कार्ड का शुभारंभ किया गया है. कानपुर के मंडल आयुक्त अमित गुप्ता ने इस कार्ड की सुविधा को शुरू किया है. इसके तहत न सिर्फ कानपुर में बल्कि उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में इस कार्ड की मदद से बिना कैश के इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर कर सकेंगे. इसमें 10% की छूट भी किराए में आपको मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब इलेक्ट्रिक बसों में बड़ी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं. इसी क्रम में कानपुर महानगर में भी इलेक्ट्रिक बस का इस्तेमाल रोजाना में बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. दीपावली पर कानपुर को कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा दी गई है. जिसके तहत इस वन यूपी वन कार्ड के तहत मोबिलिटी कार्ड के रूप में लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह कार्ड उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में मान्य होगा. हर जगह आप अपने इस कार्ड की मदद से सफर कर सकेंगे और आपको किराए में 10% की छूट भी मिलेगी.
ऐसे मिलेगा कार्ड
कानपुर में इलेक्ट्रिक बस के प्रभारी डीवी सिंह ने बताया कि कानपुर वासियों के लिए यह अच्छी खबर है. अब वह बिना कैश लेकर भी इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सकेंगे. सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के 14 शहरों में वह इस कार्ड की मदद से सफर कर सकेंगे. इससे न सिर्फ कैश रखने का झंझट खत्म होगा बल्कि उनको यात्रा में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और अभी यह कार्ड नि:शुल्क कंडक्टर द्वारा यात्रियों को दिया जाएगा. वहीं इस कार्ड के जरिए अभी आने वाले समय में कई और सुविधाएं भी दी जाएगी.