(www.arya-tv.com) खुशबू का नाम लेते ही जहन में कन्नौज जिले का नाम सबसे पहले आता है. कन्नौज के इत्र व्यापारी एक से बढ़कर एक खुशबू को लगातार बना रहे हैं. इस कड़ी में कन्नौज के इत्र व्यापारी ने कई इत्र की खुशबू को एक करके एक नए फार्मूले के साथ एक ऐसा इत्र बनाया है जिसकी खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहेगी. चॉकलेट के साथ-साथ अंबर की मिश्रण इस इत्र की खुशबू को अलग बनता है.
इत्र व्यापारी शिवा बताते हैं कि हमारा इत्र का कारोबार लगभग 100 साल पुराना है. ऐसे में हमारी कई पीढ़ियां इस कारोबार से जुड़ी हुई है. हम लोग लगातार नई-नई खोज करके नए-नए इत्र की खुशबुओं को बनाते रहते हैं. इस बार सनाया नाम की खुशबू को बनाया है. जिसमें अंबर, चॉकलेट, रोज मस्क,सन्दल और केसर के मिश्रण से इसको तैयार किया गया है. इसकी खुशबू हवा के साथ-साथ पूरे एरिया में फैलती है यह खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती है.
क्या है रेट
इस खुशबू के रेट की बात की जाए तो यह खुशबू ₹600 में प्रति 10 ग्राम वही ₹60000 किलो से लेकर 80000 रुपए किलो तक मिल जाती है. ग्राहकों की डिमांड पर इसके नोट को ऊपर और नीचे किया जाता है. कुछ ग्राहकों को हाई नोट पर भी यह चाहिए होती है जिसका रेट अलग हो जाता है. यह खुशबू कपड़ों पर लंबे समय तक बनी रहती है. इसको किसी भी मौसम में प्रयोग किया जा सकता है.