(www.arya-tv.com) देश की राजधानी दिल्ली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. दिल्ली के मौजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल 27 अक्टूबर को नॉर्थ दिल्ली के जाफराबाद पुलिस थाने में एक कॉल आई थी. जिससें मौजपुर में मेट्रो स्टेशन के पास एक OYO होटल में दो शव मिले थे.
रिपोर्ट के अनुसार शुरूआती जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा था. लेकिन पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम किया तो खुलासा हुआ कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है. इसके बाद लड़के ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार सोहराब और आयशा ने दोपहर 1:02 बजे OYO होटल में चेक इन किया था
पुलिस के मुताबिक दोनों ने 4 घंटे के लिए कमरा बुक किया था. जब वे बाहर नहीं आए तो शाम करीब 7:45 बजे होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. जवाब नहीं मिलने के कारण होटल स्टाफ ने बीट कांस्टेबल को बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया. उस समय सोहराब को नायलॉन की रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया.
आयशा बिस्तर पर मृत पड़ी मिली और उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे. इसी आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया और पाया गया कि उसकी हत्या की गई थी. आयशा के बगल वाले बिस्तर पर आधे पेज का हिंदी में सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने क साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था. प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.