(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का झूठ सामने आया है. मंगलवार को कुरूद में रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1200 रुपए बताया था . लेकिन सच इससे बिल्कुल इतर है.
वाराणसी के जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि वाराणसी में किसानों को उनके धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. वहीं ‘A’ ग्रेड के धान की कीमत 2203 रुपये प्रति क्विंटल है. पिछले साल इसी कीमत पर वाराणसी के किसानों से उनके धान की खरीदारी की गई थी.
रजिस्ट्रेशन की प्रकिया हुई शुरू
इस साल भी खरीदारी के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है. उधर, दूसरी तरफ धान की कटाई भी किसानों ने शुरू कर दी है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रकिया के बाद इसी कीमत पर किसानों के धान को क्रय केंद्रों पर खरीदा जाएगा.
रैली में प्रियंका ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए है प्रियंका गांधी ने कहा कि छतीसगढ़ में किसानों के धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदें जाएंगे. आज छतीसगढ़ में धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा में खरीदा जा रहा है. ऐसा पूरे देशभर में कहीं नहीं हो रहा है. मोदी आते है कहते है वो ये पैसे भेज रहें है लेकिन सच्चाई ये है आज उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां मोदी जी खुद सांसद है वहां धान 1200 रुपए में खरीदा जा रहा है.