स्पेशल पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद धरना हुआ खत्म, क्यों पहुंचे इंडिया

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच 2 नंवबर को हुए हिंसक का मुददा और गरमा-गर्मी में है स्पेषल पुलिस कमिश्नर आरएस कृष्णा ने धरने पर बैठे पुलिसकर्मियों से घर जाने की अपील की है स्पेषल पुलिस कमिश्नर ने कहां आप की मांगों पर विचार किया जा रहा हैं इस घटना में जो भी पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उनका इलाज दिल्ली पुलिस कराएगी साथ ही घायलों को 25 हजार रुपए मुआवजा भी दिया जाएगा पिछले 10 घंटे में 6 सीनियरों अफसरों की ओर से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की गई है!

पुलिसकर्मियों की मांगे

बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया गया.

1. सभी  वकीलों की पुलिस सुरक्षा वापस हूं.

2. हिंसा में शामिल वकीलों पर केस चले.

3. हिंसा में प्रभावित पुलिस वालों की शिकायत पर केस दर्ज हो.

4. अदालतों और वकीलों से सहयोग.

5. अदालतों की सुरक्षा पूरी तरह हटाई जाए.

6. ट्रैफिक पुलिस वकीलों के साथ नरमी ना बरतें.

7. थानों में वकीलों और उनके स्टाफ की एंट्री बंद हो.

8. पुलिस वालों के लिए पुलिस एक्शन.

9. दिल्ली पुलिस में कर्मचारी संगठन फिर से बहाल हो.

10. दिल्ली सरकार से कोई पुलिसकर्मी मदद ना ले.

अब पुलिस मुख्यालय के सामने से धरना हुआ धत्म, पहुंचे इंडियागेट !