इस दिन से शुरू हो सकती हैं RRB NTPC की परीक्षा

Education

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। सूत्रों की मानें तो एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम डेट दिसंबर में जारी की जाएगी, जबकि परीक्षा एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकते हैं।
जो उम्मीदवार एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में सफल हुए हैं,उन्हें सीबीटी-2 और जो उम्मीदवार सीबीटी-2 परीक्षाओं में सफल हुए है उन्हें सीबीटी-3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि अब तक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्टस की मानें तो ये परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की जा सकती है। हालांकि ये सभी संभावित तिथि है। रेलवे बोर्ड ने अभी तारीखों को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

एक कयास ये भी लगाया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड दिसंबर तक एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है, क्योंकि इस समय भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के पास वर्क प्रेशर काफी कम होता है। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट 01नवंबर 2019 को जारी किया था।