गाजा में एम्बुलेंस पर इजराइल का हमला,15 की मौत और 60 से अधिक घायल, सफाई में कही यह बात

# ##

(www.arya-tv.com) इजरायल-हमास जंग जारी है. शुक्रवार को उत्तरी गाजा से घायलों को ले जाने वाली एम्बुलेंस पर इजरायल ने ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 60 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हमले की जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई है. वहीं इजरायल की सेना ने अपने जवाब में हमास के लड़ाकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्बुलेंस हमास आतंकवादी सेल द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी, जो हथियारों के ट्रांसफर में लगाई गई थी. इजरायली सेना ने इसकी पहचान कर उसे मार गिराया और कहा कि इस हमले में हमास के लड़ाके मारे गए हैं.

हमास के अधिकारी इज़्ज़त अल रेशिक ने कहा कि इजरायल की सेना के आरोप झूठे हैं, एम्बुलेंस में उसके लड़ाकों की मौजूदगी नहीं थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि एम्बुलेंस उस काफिले का हिस्सा थी जिसे इजरायल ने गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास निशाना बनाया था. किद्रा ने कहा कि इजरायल ने एक से अधिक स्थानों पर एम्बुलेंस के काफिले को निशाना बनाया था.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में शहर की सड़क पर चमकती रोशनी वाली एम्बुलेंस के बगल में खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं और कई लोग मदद के लिए दौड़ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में तीन एम्बुलेंस लाइन से खड़ी दिखाई दे रही हैं और उसके बगल में लगभग एक दर्जन लोग खून से लतपथ पड़े हैं.

घटना पर इजरायल की सेना ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए अबतक कोई सबूत नहीं दे पाई है. उनका कहना है कि एम्बुलेंस हमास से जुड़ा था. सेना ने कहा, “हम इस बात पर जोर देते हैं कि यह क्षेत्र एक युद्ध क्षेत्र है. क्षेत्र के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए बार-बार दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा जाता है.” हालांकि नागरिकों को गाजा के उत्तरी क्षेत्रों को छोड़ने के आदेश के बावजूद, इजरायल की सेना ने दक्षिण में भी बमबारी जारी रखी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह “मरीज़ों को ले जा रही एम्बुलेंसों पर हमलों की रिपोर्ट से पूरी तरह स्तब्ध हैं”, उन्होंने कहा कि मरीजों, स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सा सुविधाओं की रक्षा की जानी चाहिए. इससे पहले शुक्रवार को, किद्रा ने कहा कि एम्बुलेंस गंभीर रूप से घायल फिलिस्तीनियों को भेजेगी, जिन्हें इलाज के लिए दक्षिण में मिस्र ले जाने की तत्काल आवश्यकता है.