यूपी में स्टेट चैंपियनशिप के लिए इस तारीख को होगा पहलवानों का ट्रायल, यहां जानिए पूरी डिटेल

# ## Game

(www.arya-tv.com)जो युवा पहलवानी के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं, ऐसे सभी युवा पहलवानों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित रुस्तम ए जमा दारा कुश्ती स्टेडियम में 4 नवंबर को सीनियर स्टेट फ्री-स्टाइल कुश्ती पुरुष व महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो युवा इस ट्रायल में सफल होंगे. ऐसे युवाओं को स्टेट लेवल पर नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

सीसीएसयू में संचालित रुस्तम ए जमा दारा कुश्ती स्टेडियम कुश्ती कोच डॉक्टर जबर सिंह सोम ने बताया कि 4 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से वजन कराया जाएगा. उसके बाद 10:00 बजे से कुश्ती ट्रायल का शुभारंभ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष दोनों ही वर्ग में ही है. कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता कराई जा रही है. जिसमें 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इन्हीं खिलाड़ियों को स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा.

यह रहेगा‌ भार

ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र में से किसी भी एक दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है.महिला वर्ग में 50 किलोग्रामवर्ग, 53 किलोग्रामवर्ग, 55 किलोग्रामवर्ग, 57, 59, 62,65,68 , 72 और 70 किलोग्रामप्रतिभाग कर सकती हैं. वहीं पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम, 61, 65, 70,74, 79,86,92, 97 और 125 किलोग्राम वर्ग एवंरोमन वर्ग में 55 किलोग्राम, 60, 63,67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलोग्राम भार वर्ग तक के पहलवान खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं