(www.arya-tv.com) अगर आप भी मेरठ मंडल से संबंधित जिलों से दिल्ली की तरफ बारात लेकर या अन्य किसी कार्य से जा रहे हैं. उसके लिए आपने बीएस-6 बस सहित अन्य प्रकार की गाड़ियों को बुकिंग नहीं कराया है तो ऐसे सभी बाराती सावधान हो जाए. एनजीटी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बीएस-4 गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बल्कि बॉर्डर पर ही रोक जुर्माना लगाते हुए गाड़ियों को सीज भी किया जा सकता है.
एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि अगर मेरठ की बात की जाए तो वर्तमान समय में जनपद में कुल डीजल संचालित बीएस-6 की 6792 कार है. वहीं कमर्शियल कार 501, बीएस-6 श्रेणी की डीजल बस 308 रजिस्टर्ड है. जिनको दिल्ली की सीमा में जाने की अनुमति है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगर कोई भी बीएस-4 वाहन से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करेगा.
गाड़ी को सीज होने के चांस
उन सभी पर एनजीटी के दिशा निर्देश अनुसार भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ-साथ गाड़ी को सीज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे में वैवाहिक कार्यक्रम, निजी कार्यक्रम या फिर किसी बीमार व्यक्ति को भी बीएस-6 के अलावा किसी और अन्य गाड़ी से लेकर जा रहे हैं तो वह बिल्कुल भी ना लेकर जाएं.
बुकिंग भी होने लगी कैंसिल
ट्रैवल एजेंसी के संचालक संजय ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद बड़ी संख्या में बुकिंग कैंसिल हो रही है. जिससे ट्रैवल एजेंसी को नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रमों के 2 से 3 माह पहले ही गाड़ियों की बुकिंग हो जाती है. ऐसे में इस समय यह निर्देश कहीं ना कहीं बाराती और ट्रैवल एजेंसी के लिए बड़ी समस्या है. बताते चलें कि अब लोग बीएस-6 गाड़ियों की बुकिंग के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.