राम के नाम से जल रहा है कुम्हारों के घर का चूल्हा,बरस रही श्री राम की कृपा !

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के कुम्हारों पर प्रभु श्री राम की कृपा जमकर बरस रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं. खुद कुंभकार कह रहे हैं. प्रभु श्री राम के आशीर्वाद की बदौलत उनका चाक दूनी रफ्तार से घूम रहा है. जब चाक दुगनी रफ्तार से घूम रहा है तो मुनाफा भी दो गुना हो गया है. और यह सब प्रभु श्री राम की कृपा की बदौलत है. अब आप कहेंगे कि श्रीराम की बदौलत कुंभकारों को फायदा कैसे हो रहा है ? तो खुद कुंभकारों की जुबानी ही सुनिए.

दरअसल कुम्हारोंका मानना है कि जब से अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई है. तब से उन्हें दिवाली पर दियों के बड़े ऑर्डर मिल रहे है. पिछले 2 सालों से अच्छा मुनाफा हो रहा है. साल 2021 में अयोध्या से लगभग 1 लाख दीपकों का ऑर्डर था. 2022 में भी इतने दियों का ऑर्डर दोवारा मिला. आगरा से बनकर गए मिट्टी के दीपकों ने ,दिवाली पर प्रभु श्री राम के मंदिर को रोशनी से जगमग कर दिया था.

लोगों में आई जागरूकता
मोती कटरा पर मिट्टी का काम करने वाले कुंभकार मोहन लाल कहते हैं कि प्रभु श्री राम की बदौलत हमारे घर की रोजी-रोटी चल रही है. जब से त्योहारों पर चाइना के बने दीपक को कब्जा हुआ था, उनके बनाए गए मिट्टी के दीपकों की डिमांड मार्केट में बेहद कम हो गयी थी.चारों तरफ बाजार चाइना के बनाए गए दीपकों से पटा रहता था. लेकिन साल 2020 से अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई है. तब से उन्हें दीपक बनाने के अच्छे आर्डर मिल रहे हैं . लोगों में भी अब जागरूकता आई है और लोग मिट्टी से बने दीपक खरीद रहे हैं.