(www.arya-tv.com) वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के महिला स्टूडेंट के साथ आधी रात को मनबढ़ों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.कैम्पस में रात करीब 2 बजे साथी संग घूम रही स्टूडेंट को पहले बाइक सवार युवकों ने रोका. फिर उसके साथी दोस्त की पिटाई की. इसके बाद स्टूडेंट को उठाकर ले गए.आरोप है कि उन युवकों ने महिला स्टूडेंट के साथ छेड़खानी की, उसके कपड़े फाड़े और फिर उसे सड़क किनारे आपत्तिजनक हालत में छोड़ गए.
इस बड़ी वारदात के बाद आईआईटी बीएचयू में सुबह से ही छात्र छात्राएं सड़कों पर हैं.इतना ही नहीं संस्थान की सभी डिपार्टमेंट के सभी क्लासेस भी बंद हैं.आंदोलनकारी छात्रों की मानें तो कैम्पस में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं.कैम्पस में ज्यादातर जगहों पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहते और कैम्पस में लगे सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं.
लड़की का बनाया आपत्तिजनक वीडियो
आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट दीपक ठाकुर का आरोप कि कैम्पस में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है. उनकी मानें तो इस वारदात के दौरान मनबढ़ युवकों ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है और इसके साथ ही उनका मोबाइल नम्बर सेव किया है.
घटना में 3 से 4 युवक थे शामिल
बताया जा रहा है घटना के वक्त 3 से 4 युवक मौके पर मौजूद थे.हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है.फिलहाल इस वारदात के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी मौजूद हैं.भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि इस मामले में छात्रों से बातचीत की जा रही है.उनके शिकायत के आधार पर आगे पुलिस कार्रवाई करेगी.