सरदार पटेल के इरादों का परिणाम है भारत का मानचित्र…’ राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

# ## National

(www.arya-tv.com) नई दिल्लीः भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. आज सुबह सबसे पहले अमित शाह सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.

दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकता की शपथ दिलाई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाकर उनको सम्मान देने का काम किया.इसके अलावा उन्होंने संबोधन की शुरुआत लोगों को सरकार पटेल की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए की. उन्होंने कहा, ‘आज हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल का 148वां जन्मदिन है, हम सभी जानते हैं कि जब अंग्रेज यहां से गए तो देश को खंड-खंड करके छोड़ दिया था. लेकिन आजादी मिलने के कुछ दिन बाद 550 से ज्यादा रियासत को एकता के धागे में सरदार पटेल ने पिरोया.’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सरदार पटेल के इरादों का परिणाम है कि भारत का मानचित्र है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, सरदार साहब न होते तो हम यहां पर न होते. हमें संकल्प लेना है कि देश आजादी की 100वी वर्षगांठ मना रहा हो तो भारत श्रेष्ठ हो, राष्ट्रीय एकता दिवस इसमें महत्वपूर्ण कड़ी है, पीएम आज केवड़िया में संबोधित करेंगे. हम सब मिलकर ये संकल्प लें इस राष्ट्र को सर्वप्रथम बनाएं.’