(www.arya-tv.com) महाकाल,द्वारिकाधीश सहित देश के तमाम मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ में भी इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जल्द ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तो के लिए ड्रेस कोड व्यवस्था लागू किया जा सकता है. मंदिर न्यास के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है.
मीडिया से बातचीत में नागेंद्र पांडेय ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों को मर्यादित कपड़े पहनने चाहिए जो आंखों को अच्छा लगे. इसके लिए न्यास परिषद की बैठक में ड्रेस कोड लागू करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. उसके बाद विद्वान उस पर चर्चा करेंगे और फिर एक व्यवस्था को लागू किया जा सकता है.
गर्भगृह में जाने वाले भक्तों पर लागू होगा नियम
नागेंद्र पांडेय ने बताया कि इसके लिए न्यास परिषद पुरुषों के लिए धोती कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी पर विचार कर रहा है .खासकर वो भक्त जो गर्भगृह में बाबा का स्पर्श दर्शन और पूजन करतें है. बैठक में इसको लेकर चर्चा की जाएगी और फिर विचार विमर्श के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. बताते चलें कि इसके पहले देश के तमाम बड़े मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर व्यवस्था लागू की गई है.
1 साल में 12 करोड़ भक्तों ने किए दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर देशभर से श्रद्धालु आतें है. आकड़ो के अनुसार बीते एक साल में करीब 12 करोड़ श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. इसमे कई वीवीआइपी श्रद्धालु भी शामिल है. मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है.वहीं न्यास परिषद इस बात का ख्याल भी रख रहा है जिससे मंदिर की मर्यादा न टूटे इसलिए यहां ड्रेस कोड के लिए भी चर्चा शुरू हो गई है.