इंग्लैंड के खिलाड़ी खाएंगे टुंडे के कबाब और मलाई गिलौरी, ब्रिटेन लेकर जाएंगे चिकनकारी के कपड़े

# ## Game Lucknow

(www.arya-tv.com) भारत बनाम इंग्लैंड का मैच 29 अक्टूबर को इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके तहत इंग्लैंड टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और यहां के गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में टीम ठहराया गया है. खास बात यह है कि यहां पर इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को मलाई गिलौरी, टुंडे कबाब और अवध के सभी मशहूर जायकों का स्वाद चखाया जाएगा. अवधी खानों की व्यवस्था भी इस होटल में की गई है.

दरअसल, यह होटल भारतीय परंपराओं का समावेश है. यही वजह है कि यहां पर बीसीसीआई की ओर से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के लिए भेजी गए डाइट चार्ट के अनुसार तो उनका खाना होगा ही लेकिन अलग से अवधी फूड यानी टुंडे कबाब, मलाई गिलौरी, लखनऊ की निहारी समेत यहां की मशहूर बिरयानी भी शामिल होगी. खास बात यह है कि इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी लखनऊ आया हुआ है. यही वजह है कि होटल की ओर से अवधी फूड भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य जैसे उनके बच्चे पत्नी और दूसरे विदेशी मेहमानों को खिलाए जाएंगे.

उपहार में दिए जाएंगे चिकनकारी कपड़े
होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश गोयल ने बताया कि लखनऊ का मशहूर खाना तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा ही साथ में उनकी पत्नी, बच्चे और विदेशी मेहमान भी यहां आए हुए हैं उन्हें भी यहां का देसी स्वाद चखाया जाएगा और परोसा जाएगा. हालांकि यह उनके ऊपर निर्भर करता है कि वे इसे कितना पसंद करते हैं और कितना नहीं, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड की टीम जब यहां से जाएगी तो उनके विदाई में लखनऊ के चिकनकारी कपड़े उपहार में दिए जायेंगे ताकि अवध की पहचान के तौर पर इन कपड़ो को वो यहां से ले जा सकें. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की टीम हमारे लिए मेहमान है, विदेशी मेहमान होने के नाते इन्हें भारतीय परंपराओं से भी इस होटल में रूबरू कराया जाएगा