लखनऊ। सोमवार को राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा की पुलिस चौकी हरौनी में थाना प्रभारी बन्थरा रमेश सिंह रावत व चौकी प्रभारी हरौनी हरीनाथ की अध्यक्षता में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त व्यक्ति जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, एवं हरौनी कस्बे के सर्राफ व्यवसई भी मौजूद रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी बन्थरा रमेश सिंह रावत ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले मन्दिर मस्जिद फैसले को लेकर अमन चैन व शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करना है कि फैसला कुछ भी आये लेकिन हम सभी को अमन चैन शांति व भाई चारा बना कर रखना है।
साथ ही रावत ने कहा कि वाट्सएप, फेसबुक सोशल मीडिया पर ऐसी कोई विवादित पोस्ट वीडियो फोटो नहीं डालनी है जिससे सम्प्रदायिकता सौहार्द बिगड़े अगर इसके बावजूद भी कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करनी पड़ेगी। साथ ही यातायात माह के चलते रावत ने लोगों को जागरूक किया कि सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें जिससे आप की सुरक्षा रहेगी उन्होंने कहा अगर पुलिस विभाग चौकी थाने के पुलिस कर्मी बिना हैल्मेट के नजर आए तो आप उनकी फोटो खींच कर मुझे भेजें मैं पुलिस कर्मियों का भी चालान करूंगा साथ ही रावत ने दिल्ली हरियाणा, लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी चिंता जाहिर की और लोगों से प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक रहने की भी अपील की।
पीस कमेटी की बैठक में ग्राम प्रधान तेरवा प्यारे लाल यादव, ग्राम प्रधान पुत्र सहिजनपुर,श्रवण कुमार, सैदपुर पुरही प्रधान,ओम प्रकाश, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी रिंकू, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं सर्राफा व्यवसाई विरेन्द्र कुमार रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं जिला प्रतिनिधि मुनेन्द्र सिंह श्यामू, सागर वस्त्रालय, बसपा नेता बांके लाल,आशु शुक्ला, सुभाष पासी सहित तमाम लोगों मौजूद रहे
