लापरवाह प्रशासन! धान बेचने के लिए किसानों को करना पड़ रहा रतजगा, ट्रैफिक जाम से आम लोगों को परेशानी

# ## UP

(www.arya-tv.com) हरदोई में किसानों को अनाज बेचने मंडी तक पहुंचने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान रात-रात भर कई किलोमीटर तक वाहनों के जाम में फंस रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों के वाहनों का लंबा जाम लगा रहा है. हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर जाम की वजह से स्कूल वाहन और ऑफिस आने-जाने वाले भी परेशान हैं.

हरदोई मंडी में धान की कटाई हो चुकी है. अब किसान अपने अनाज बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं. लेकिन किसानों को मंडी के अंदर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हर साल की तरह इस बार भी किसानों की समान समस्याएं हैं. सरकार के सख्त निर्देश हैं कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन जनपद में बैठे सरकारी अधिकारी किसानों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर लंबा जाम
धान के सीजन की शुरुआत होते ही किसान अपनी धान की फसल को लेकर मंडी में बेचने के लिए निकल पड़े हैं. उन्हें रात भर मंडी के बाहर ही कई किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. शहर में रात से लगे जाम को प्रशासन सुबह तक नहीं हटवा सका. इस कारण स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन और ऑफिस आने-जाने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे. हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. यह मार्ग शहर में अस्पताल और स्कूलों को जोड़ता है.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
हरदोई में मंडी पहुंचने के लिए किसान रात के वक्त ही गेट पर अपने वाहनों की कतार लगाकर खड़े हो जाते हैं. इससे हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर सैंकड़ों वाहनों की कतार की वजह से जाम लग जाता है. इस जाम के कारण किसानों के साथ-साथ आम लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो जाती है. प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, इसके संबंध में बात करने से भी बचते नजर आ रहे हैं.