(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां तीन बच्चों की मां चौथी बार गर्भवती हो गई. हैरानी की बात ये है कि इस बीच महिला का पति दूसरे शहर में मजदूरी करने गया था. जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने बच्चा अपना मानने से इनकार कर दिया. गांव में पंचायत बुलाई गई पर मसला हल नहीं हो सका. मामला थाने पहुंच गया है.
शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना इलाके के गांव के रहने वाले दंपति के तीन बच्चे हैं. पति बाहर मजदूरी करता है. इसी बीच महिला का गांव के ही रहने वाले दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग हो गया. वह अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलने लगी. दोनों के बीच कई बार संबंध बने, इस दौरान महिला गर्भवती हो गई. महिला के प्रेमी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह उससे, पीछा छुड़ाने लगा. हालांकि महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी है.
पति ने साथ रखने से किया इनकार
महिला की करतूत की जानकारी जब पति को हुई तो उसने महिला को साथ रखने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि ये बच्चा मेरा नहीं है. फिर महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद की, पर वह भी साथ रखने से मुकर गया. यह बात पूरे गांव में फैल गई फिर पंचायत बुलाई गई. यहां भी मामला खत्म नहीं हुआ. फिर महिला प्रेमी की शिकायत करने के लिए थाने जा पहुंची.
महिला बोली-‘साहब हम उसी के साथ जाएंगे’
महिला ने थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी. उसने पुलिस को बताया कि मेरे पेट में पल रहा बच्चा प्रेमी का ही है. साहब हम उसी के साथ जाएंगे. वो साथ नहीं रख रहा है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कीजिए. “लाइव हिन्दुस्तान” में प्रकाशित खबर के अनुसार, थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है, महिला का पति बाहर मजदूरी करता है, उसे बुलाया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.