यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब रथ समेत इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, कई ट्रेन भी रद्द

# ## National

(www.arya-tv.com) पटना. यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी और ट्रेनों के आवागमन को सुगम करने हेतु पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु कोसिआरा, हैदरनगर, जपला स्टेशनों के यार्ड में एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया. बरवाडीह सेडेहरी ऑन सोन और बरकाकाना और डेहरी ऑन सोन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रुप से रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया जायेगा. इनमें गरीब रथ समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल है.

आने वाले कुछ दिनों के लिए इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के आवागमन पर असर देखने को मिलेगा. इन ट्रेनों के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक गाड़ी सं. 03311 और गाड़ी संख्या 03312 बरवाडीह – डेहरी ऑन सोन – बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का परिचालन डेहरी ऑन सोन और गढ़वा रोड के मध्य रद्द रहेगा.27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक गाड़ी सं. 03341 और गाड़ी संख्या 03342 बरकाकाना – डेहरी ऑन सोन – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गढ़वा रोड और डेहरी ऑन सोन के मध्य रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

01 नवंबर और 08 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन – गया – नेसुब गोमो – राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी.

02 नवंबर और 09 नवंबर को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस राजाबेरा – नेसुब गोमो – गया – डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी.

27, 30 और 31 अक्टूबर तथा 03, 06, 07 और 10 नवम्बर को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची – नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस गढ़वा रोड – चोपन – चुनार के रास्ते चलायी जायेगी.

29 और 31 अक्टूबर तथा 02, 05, 07 और 09 नवम्बर, 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस चुनार – चोपन – गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.