‘इंडिया’ गठबंधन में मायावती को शामिल किए बिना यूपी में बीजेपी को नहीं हरा सकते, कांग्रेस नेता के बयान से खलबली

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ. लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) गठबंधन में शामिल कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती (BSP Supremo Mayawati) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव में  इस बार मुकाबला सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच माना जा रहा है. विपक्षी दलों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं विपक्षी गठबंधन से बसपा प्रमुख मायावती ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि बसपा एनडीए और इंडिया गठबंधन में से किसी के साथ नहीं जाएंगी.

वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार 25 अक्टूबर को विपक्षी दलों के गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है.

गठबंधन में मायावती को आने का न्यौता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि मेरा विचार है कि बहन मायावती उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं. अगर बहन मायावती के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन बनता है, तो इसे ‘महागठबंधन’ कहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में सम्मिलित होना चाहिए. इसके लिए मैं उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं.

मायावती के बिना यूपी ने बीजेपी को हराना असंभव
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर बहनजी इस गठबंधन में नहीं आती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को नहीं हराया जा सकता. मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती जी को साथ लिए बिना उत्त प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं. बता दें आचार्य प्रमोद ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे.