टी-20 का 1000वां मैच खेल दिल्ली स्टेडियम ने रचा इतिहास

Game

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में  रविवार को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। साल 2005 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में टी-20 मुकाबला खेला गया था।
इस खास पल का गवाह बना भारत और बांग्लादेश का मुकाबला जो टी-20 क्रिकेट का 1000वां मैच बना। हालांकि यह मैच जहां बांग्लादेश के लिए खास बना वहीं भारत को निराशा हाथ लगी। मैच में बांग्लादेश ने भारत को पहली बार टी-20 क्रिकेट में हराया।
इसके अलावा अगर बात करें टी-20 क्रिकेट के अब तक के इतिहास में तो सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। उसने अब तक 147 मैच खेले हैं। वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से 123-123 मुकाबले खेले हैं। इनके बाद भारतीय टीम ने 121 मुकाबलों में शिरकत किया है। वहीं बांग्लादेश ने अब तक 90 मुकाबले खेले हैं।
टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक जीत की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान सबसे आगे है, उसने अब तक कुल 90 मुकाबले जीते हैं। वहीं इस कड़ी दूसरे स्थान पर है टीम इंडिया जिसने 74 मुकाबले फतह किए हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने 68 और ऑस्ट्रेलिया ने 63 मुकाबलों में जीत दर्ज किए हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 30 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।

टीमें मैच जीते हारे
पाकिस्तान 147 90 53
भारत 121 74 43
दक्षिण अफ्रीका 115 68 45
ऑस्ट्रेलिया 120 63 52
न्यूजीलैंड 123 60 55
श्रीलंका 123 59 61
इंग्लैंड 111 55 51
अफगानिस्तान 75 51 24
वेस्टइंडीज 113 49 57
आयरलैंड 92 40 45
नीदरलैंड 75 39 32
बांग्लादेश 90 30 58

टी-20 में सबसे अधिक रन की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 2452 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद हैं विराट कोहली जिन्होंने 2450 रन बनाए हैं। इनके अलावा लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल जिन्होंने 2326 रन बनाए हैं।