श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला, एक की मौत, 25 घायल

# ## National UP

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक के पास मौलाना आजाद रोड पर स्थित मार्केट में ग्रेनेड फेंका है। इसमें एक गैर कश्मीरी की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि आतंकियों ने बीते 15 दिनों में दूसरी बार कश्मीर में ग्रेनेड से हमला बोला है। बहरहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है, सर्चिंग आॅपरेशन जारी है।

क्या कह रही है पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन वह सड़क के एक किनारे गिरा। इस कारण आम नागरिक इसकी चपेट में आ गए।

पुलिस और सुरक्षाबल जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि श्रीनगर स्थित हरि सिंह स्ट्रीट भीड़भाड़ वाला इलाका है।

गौरतरब है कि इससे पहले 29 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF की एक पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी लगातार हमले की धमकी देते रहे हैं।