शादी के दिन दुल्हन अपने ब्राइडल लहंगे के साथ-साथ अपना हेयरस्टाइल भी परफेक्ट चाहती है। बात हेयरस्टाइल की करें तो इन दिनों ब्राइड सिंपल जुड़े के बजाएं ट्विस्टिड बन बनवाना पसंद कर रही है, ताकि उनके हेयरडो का डिजाइन नेट के दुपट्टे से साफ नजर आए, जो देखने में भी काफी अट्रेक्टिव लगते है।
आज हम आपको कुछ खूबसूरत ब्राइडल बन डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं और अपनी शादी के दिन इसी को ट्राई कर सकती हैं। चलिए देखते है ब्राइडल बन के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।
-रैड रोज विद मोंगरा गजरा हेयरबन
-रियल बेबी ब्रेथ फ्लॉवर विद ट्विस्टिड बन
-आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स विद ब्रोच हेयरस्टाइल
-कलरफुल फ्लोरल ब्राइडल बन
-पर्ल हेयर एक्सेसरीज विद ब्रोच हेयरबन
-मोंगरा फ्लॉवर्स हेयर एक्सेसरीज विद ब्राइडल बन
-व्हाइट फ्लोरल हेयर बन विद ट्विस्टिड हेयरस्टाइल
-ब्राइडल बन को दे मल्टी लेयर्स वाले ब्रोच से स्टाइलिश लुक
-रोज़ विद मोंगरा फ्लॉवर्स ब्राइडल हेयर बन
-मैसी हेयरस्टाइल विद मल्टी ब्रोच हेयर एक्सेसरीज