अब क्यू आर कोड से होगा यूपी के इस शहर में कूड़ा कलेक्शन, ये है पूरा प्लान

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कूड़ा कलेक्शन की निगरानी के लिए नगर निगम ने खास प्लान तैयार किया है. क्यू आर कोड के जरिए वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी होगी.इसके तहत वाराणसी के सभी घरों पर नगर निगम की ओर से क्यू आर कोड लगाए जाएंगे. इसकी शुरुआत भी हो गई है.

वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि इसी क्यू आर कोड के जरिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने के दौरान सफाईकर्मी इसे स्कैन करेंगे. स्कैन के बाद इसकी जानकारी सीधे वाराणसी के कमांड सेंटर पहुंच जाएगी. इससे हर दिन कितने घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है,इसकी निगरानी रखी जायेगी. इसी के आधार पर कम्पनियों को पेमेंट भी किया जाएगा.

नहीं उठा कूड़ा को मिलेगा मैसेज
इसके अलावा हर दिन इसका डेटा इक्कठा होगा और फिर जिन घरों पर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है.उसकी जानकारी भी मकान मालिकों को मैसेज के जरिए मिलेगी इसके अलावा कमांड सेंटर को भी इसकी सूचना मिलेगी.बताते चलें कि वाराणसी में करीब 2.5 लाख घरों पर ये क्यू आर कोड लगाए जाएंगे.

गुरुधाम से हुई शुरुआत
पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी के दुर्गाकुंड वार्ड के गुरुधाम कॉलोनी से इसकी शुरुआत हुई है.महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि पहले चरण में 6000 घरों पर इस क्यू आर कोड को लगाकर इसका ट्रायल किया जा रहा है.उसके बाद नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों पर ये क्यू आर कोड लगेंगे.