यूपी में बदल रहा है मौसम, रात को ठंड का अहसास, दिन में तेज धूप, पश्चिमी विक्षोभ पर ताजा अपडेट

# ## Environment

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है तो वहीं दिन में तीखी धूप लोगों को खासा परेशान कर रही है. मानसून की विदाई के बाद अधिकतर जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को पसीना निकालने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. तापमान करीब 18 डिग्री तक नीचे गिर गया है. वहीं मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने के भी संकेत दिए है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी के अधिकांश भाग में आने वाले सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है. वहीं पूर्वी यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. फिलहाल राज्य में दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है, जो कि आगामी दिनों में और बढ़ सकता है.

मौसम बना रहेगा शुष्क
राज्य में 20 से 26 अक्तूबर तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. हवाओं में नमी में कमी आने के साथ ही दिन के तापमान में बदलाव भी देखने को मिला है. हालांकि ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बना रहेगा, जिससे दिन में गर्मी और रात को हल्की ठंडक का अहसास रहेगा. दिन में तेज धूप और रात को पड़ रही ओस के पीछे का कारण मौसम में बदलाव भी माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ का असर भी राज्य में देखने को मिल सकता है.

कुछ इस प्रकार रहेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में नमा के असर के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के तमाम इलाकों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. गोरखपुर, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल के जिलों में आसमान साफ रहने से दिन में तेज धूप और रात में ओस के कारण मौसम में नरमी का अनुमान है. दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.