रात में करता था जागरण, दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार

# ## UP

(www.arya-tv.com) रात को जागरण करता था और फिर दिनदिहाड़े उसी घर में सेंधमारी. पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से गिरफ्तार किय है. आरोपी ने करीब कैश, ज्वेलरी सहित 20 लाख रुपये की संपति चुराई थी. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, संदीप सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर और नादौन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया. संदीप सिंह ने ऊना जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की.

पुलिस ने बताया कि संदीप सिंह लोगों के घरों में जागरण करता था. इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था. उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. अमृतसर के संदीप सिंह की कई भजन एलबम भी है, जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है. जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी.  संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव में चोरी की गई. फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात पेश आई.

लगातार मिल रही थी शिकायतेंः पुलिस

चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई और संदीप सिंह को खोजने में जुट गई. संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था. संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा. फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया. बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं.हमीरपुर के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया है और उससे सभी गहने और नकदी बरामद कर लिए हैं. आरोपी ने हमीरपुर जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की हैं. पुलिस कस्टडी में संदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है