गुमला में हैं…यहां पहली बार आयोजित हो रही ओपन डांडिया नाइट, जीतने वालों को मिलेगा कैश प्राइज

# ## National

(www.arya-tv.com) नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह डांडिया नाइट्स कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में गुमला जिले में भी पहली बार ओपन डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, जो 20 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित होगा. इसके साथ ही इस दिन पेंटिंग व डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन होने जा रहा है.

कार्यक्रम का आयोजन ‘मुस्कुराई आप गुमला में हैं’ संस्था द्वारा किया जा रहा है. आयोजक अभिषेक सिंह राजपूत ने लोकल 18 को बताया कि संस्था द्वारा गुमला के इतिहास में पहली बार ओपन डांडिया नाइट्स का आयोजन होने जा रहा है. यह कार्यक्रम इसलिए भी खास होगा क्योंकि डांडिया नाइट्स के साथ साथ पेंटिंग व डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन होने जा रहा है. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कैश अवार्ड भी दिया जाएगा. इसके लिए एंट्री चार्ज मात्र 499 रुपए है.

पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹2100, ₹1100, व ₹600 कैश अवार्ड दिया जाएगा. वहीं डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹10000, ₹7000 व ₹5000 पुरूस्कार के रूप में दिए जाएंगे. डांस प्रतियोगिता में सिंगल व ग्रुप में भी शामिल हो सकते हैं.

यहां जानें एंट्री फीस
वहीं डांडिया के लिए एंट्री शुल्क मात्र 99 रुपए है. डांडिया नाइट्स में शामिल होने के लिए डांडिया स्टिक साथ में लेकर आना है. वहीं पहले 100 एंट्री टिकट खरीदने वाले को डांडिया स्टिक मुफ्त में मिलेंगी. वहीं डांडिया नाइट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा.सभी कार्यक्रम नगर भवन गुमला में 20 अक्टूबर को होंगे. पेंटिंग प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से डांस प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से बजे से व डांडिया नाइट्स का आयोजन शाम के 6:00 से निर्धारित है. डांस व पेंटिंग प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इच्छुक प्रतिभागी यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू है. इसके लिए संपर्क नंबर 7488404933 पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र और पता व्हाट्सएप कर सकते हैं.