(www.arya-tv.com)मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में देर रात कोतवाली बलिया मोड़ के पास उस समय हड़कंप और अफरा तफरी का माहौल गया जब रात में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों के निशाने पर एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा और उसके साथी पुलिसकर्मी थी. स्थानीय पुलिस पर फायरिंग के बाद पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा में जान बचाते हुए मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी. इस दौरान बदमाशों का रिएक्शन भी सामने आया है जो काफी चौंकाने वाला है.
दरअसल, घटना के बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और यूपी में घटना को अंजाम देने में अभी तक सफल रहे हैं. इस बीच यूपी पुलिस फायरिंग में गोली का शिकार हुए बदमाशों का दर्द छलक आया. इन बदमाशों ने दर्द से कराहते हुए कहा कि बिहार पुलिस बहुत अच्छी पुलिस है, लेकिन यूपी पुलिस बहुत बेरहम पुलिस है, दौड़ा- दौड़ाकर गोली मारती है. वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट घटनास्थल पहुंच कर जांच करने में जुट गए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि दोनों अपराधी थाना कोड़ा जनपद कटियार बिहार राज्य के रहने वाले हैं और इनमें एक का नाम दीपक यादव और दूसरे का तरुण यादव है. दोनों के पास से 80 हजार नगद बैंक पासबुक, दो पिस्टल कारतूस बरामद हुए हैं. मऊ की जिले चार घटनाओं में शामिल होने बात को स्वीकार किया है.इनसे अभी भी पूछताछ जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि के दो बजे पुलिस गश्त कर रही थी और हमेशा की तरह चेकिंग की जा रही थी. शहर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह और एस ओजी प्रभारी अमित मिश्रा चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान रात में 2.30 बजे के आस-पास एक बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े. तभी पुलिस को देखकर दोनों बलिया मोड़ की तरफ भागने लगे. इसी बीच पुलिस को शक हुआ और पीछा करने लगे.
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, चूंकि बलिया मोड़ पर भी पुलिस मौजूद थी और चेकिंग कर रही थी, जिसको देखकर बाइक सवार वीटी ब्रिज के पास वापस हुए और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी. इसी दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी. घायल होने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.