(www.arya-tv.com) मथुरा. वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. आम दिनों के साथ ही छुट्टियों और त्यौहारों के समय दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन ने नई योजना बनाई है. इसके तहत अब कोई भी श्रद्धालु भीड़ से अलग आसानी के साथ सुगम दर्शन कर सकता है. मंदिर प्रशासन की ओर से शुरु की गई इस कवायद के बाद उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस व्यवस्था को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है. श्रद्धालुओं को सिर्फ पंजीयन करवाना पड़ेगा, जिसके बाद उन्हें सीधे मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा.
बता दें इससे पहले भी रजिस्ट्रेशन से दर्शन का ट्रायल किया गया था. मगर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ में शामिल होकर ही दर्शन करने पड़ रहे थे. इसके कारण उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) पर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा दर्शन पंजीयन केंद्र की स्थापना की गई है. अब श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन का लाभ मिल सकेगा.
सीधे एंट्री के लिए करना होगा यह कार्य
श्रद्धालुओं को सीधे एंट्री के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित किए गए दर्शन पंजीयन केंद्र पर पंजीयन करवाना पड़ेगा. टीएफसी के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड परिसर के अंदर पंजीकरण के लिए काउंटर बनाया गया है. श्रद्धालु यहां से पंजीयन करवाकर सुलभ दर्शन का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए मंदिर परिसर में अलग रास्ता भी बनाया जाएगा. 17 अक्टूबर को दर्शन पंजीयन केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा.
मंदिर की भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कोशिश रही है. हालांकि पिछले दावों पर प्रशासन की टीम पूरी तरह खड़ी नहीं उतर सकी है. अब पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना की प्रशासन के तैयारी कर ली है. अब प्रशासन जल्द ही इस पर कार्य कर श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन के नए रास्ते खोलने जा रही है.