(www.arya-tv.com)पटना. सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीककाण्ड में पटना पुलिस को कोई अहम जानकारी हासिल हुई है. जांच में यह बात सामने आई है कि इसमें नालंदा पुलिस के क्यूआरटी के 3 जवान और बोधगया पुलिस का एक जवान भी शामिल है. आरा का ओमप्रकाश, नवादा का संटू, पटना का नीतीश क्यूआरटी का जवान और गया का मुकेश बोधगया में सिपाही है. इनके पास एक अक्टूबर को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले का प्रश्न पत्र और उत्तर आ गया था. इन सभी के अलावा इसमें गया के मंटू कुमार और चाकन्द का नवलेश भी शामिल है. कंकड़बाग पुलिस ने 6 नए आरोपियों की जानकारी वरीय अधिकारियों को अपने स्तर से पहुंचाई है और जल्दी ही चारो आरोपी सिपाहियों और दो अन्य की गिरफ्तारी होगी.
इसमिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश और नवलेश कई हफ्ते पहले से ही साजिश में लगे हुए थे. ओमप्रकाश ने ही अपने अन्य सहयोगी सिपाहियों को इस फर्जीवाड़े में शामिल किया था. उसने कहा था कि प्रश्न पत्र पहले आ जाएंगे जिससे सभी मोटी रकम कमा सकते हैं. पुलिस ने नालंदा के पुलिस जवान और गया के रहने वाले कमलेश के मोबाइल को खंगाला तो यह बात सामने आई कि कमलेश के मोबाइल पर परीक्षा से पहले ओमप्रकाश और नवलेश ने प्रश्न पत्र और उत्तर भेजा था. 50000 में यह डील की गई थी. मामले में 25 जिलों में case दर्ज किए गए हैं. आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू (EOU) ने सभी 74 मामलों को टेकओवर कर लिया है. कंकड़बाग थाने में दर्ज एफआईआर को भी मंगलवार को इओयू को हैंड वर्क कर दिया जाएगा. कंकड़बाग पुलिस एक सिपाही समय सात लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. राजभर में इस मामले में अब तक 150 शामिल लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं. वहीं, सिपाही कमलेश के मोबाइल से बरामद नकल करते हुए वीडियो की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कमलेश की जान पहचान के कई लोग परीक्षा में शामिल हुए थे और होने वाले थे. 1 अक्टूबर की परीक्षा के पहले कमलेश ने अपने बहनोई और पटना के दुल्हन बाजार के रहने वालेमनु कुमार और गया की रहने वाली भाभी इंदु कुमारी नालंदा के रहने वाले अपने मौसेरे भाई रंजीत गया के दो दोस्त दयानंद और अमित को प्रश्न पत्र और उत्तर भेज चुका था. पुलिस अभी लोगों की तलाश में जुट गई है.