World Cup 2023: शुभमन गिल कब तक होंगे फिट? भारत-पाकिस्तान मैच में भी खेलेंगे या नहीं?

# ## Game

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं. उनके प्लेटलेट काउंट अचानक कम हो गए थे. इसी वजह से उन्हें एहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, एक दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वो दोबारा होटल में लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं.

एक सूत्र ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, “गिल का प्लेटलेट काउंट 1 लाख (प्रति माइक्रोलीटर) से नीचे चला गया और उन्हें एक दिन पहले यानी 8 अक्टूबर को निगरानी के उद्देश्य से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिंता करने जैसी कोई नहीं थी. एक दिन अस्पताल में रहने के बाद वो 9 अक्टूबर को ही होटल लौट चुके हैं और वहां उनका इलाज जारी है. जब से वह चेन्नई पहुंचे हैं, उनका सारा इलाज, जिसमें ग्लूकोज की नियमित खुराक से लेकर सारी दवाईयां उन्हें होटल में ही दी जा रही हैं.”

गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर (बुधवार) को खेले जाने वाले दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना भी बेहद कम है कि वो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी उतरें.

शुभमन गिल बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का ओपनिंग मैच भी नहीं खेले थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल के प्लेटलेट काउंट कुछ समय से कम है. इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए हैं, जहां भारत को अफगानिस्तान से विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेलना है.

टीम मैनेजमेंट को गिल के संबंध में सलाह दी गई है कि प्लेटलेट काउंट कम होने पर उड़ान भरने से बचें. इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर पुष्टि की थी कि गिल दिल्ली मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

वैसे, गिल का अहमदाबाद में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने टी20 की पहली सेंचुरी अहमदाबाद में ही मारी थी. गिल ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी20 मैच में नाबाद 126 रन ठोके थे. वहीं, आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अहमदाबाद में काफी रन बनाए हैं.

सूत्रों का कहना है कि अगर गिल की हालत में सुधार होता है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है और वह होटल में लौट सकते हैं. अगर उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है, तो वह टीम में फिर से शामिल होने के लिए सीधे अहमदाबाद भी जा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इसकी संभावना बेहद कम है. वो स्वस्थ हो भी जाते हैं तो फिर मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके खेलने की उम्मीद बेहद कम है.