(www.arya-tv.com)बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए मोप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. एलिजिबल कैंडिडेट्स UG admission 2023 और BHU PG admission 2023 के लिए bhuonline.in से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर है. यूनिवर्सिटी ने UG PG में दाखिले के लिए वेबसाइट पर मोप-अप राउड रूल्स जारी किए हैं.
जिन कैंडिडेट्स ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है वे भी मोप-अप राउंड में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान 1000 रु़पए फीस देनी होगी. जिन्होंने पहले से रजिस्टर नहीं किया है उन्हें रजिस्ट्रेशन के साथ 1000 रुपए फीस देनी होगी.
जानिए मॉप-अप राउंड में किन लोगों को सीटें मिलेंगी-
-वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले बीएचयू काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन आवंटन के दौरान सीट नहीं दी गई थी.
-जिन्हें सीट ऑफर की गई थी लेकिन वे शुल्क जमा नहीं कर सके या अपनी preference entries नहीं भर सके.
-जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया लेकिन उनका प्रवेश रद्द हो गया.
-वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था लेकिन अब इच्छुक हैं. उनका स्कोर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा बी.एच.यू. को उपलब्ध करा दिया गया है.
विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी दोके लिए मॉप-अप राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी की है. उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने से पहले सूची की जांच करनी होगी. इसमें कहा गया है, मॉप-अप राउंड में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि वे पंजीकरण से पहले काउंसलिंग पोर्टल पर विभिन्न कार्यक्रमों और श्रेणियों में उपलब्ध सीटों की संख्या देख लें.
BHU mop-up राउंड काउंसलिंग के अप्लाई करने के लिए bhuonline.in पर जाकर UG या PG टैब पर क्लिक करें. vacancy report के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें. PDF खुलेगा. सभी कोर्सेज में कैटेगिरी-वाइज सीटें देखें.