(www.arya-tv.com) सिक्किम में बीते मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई. बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण सड़के और पुल बह गया. इस बाढ़ के बीच वाराणसी से एजुकेशनल टूर पर गंगटोक गए 45 स्टूडेंट्स भी फंस गए. जिन्हें सिक्किम के राज्यपाल लक्षमण आचार्य के निर्देश के बाद फौरन रेस्क्यू कर बचाया गया. फिलहाल इन सभी बच्चों को रेस्क्यू के बाद बीती देर रात दार्जलिंग भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार ये सभी स्टूडेंट्स 7 अक्टूबर को दार्जलिंग से वाराणसी आएंगे. बताते चलें कि वाराणसी के बाबतपुर स्थित एमआर जयपुरिया स्कूल के 45 स्टूडेंट्स 1 अक्टूबर को एजुकेशनल टूर पर गंगकोट गए थे. जिसके बाद वो 4 अक्टूबर को गंगकोट घूमने निकले. इस दौरान बादल फटने से अचानक तीस्ता नदी में उफान आ गया.जिसके बाद सभी स्टूडेंट्स वहां फंस गए.
बच्चों से मिले राज्यपाल
रेस्क्यू के बाद सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सभी बच्चों से मुलाकात भी की.इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वो उनके अभिभावक है.