(www.arya-tv.com) लखनऊ में एक ठेकेदार के घर में डकैती का मामला सामने आया है। 6 बदमाश बोरिंग ठेकेदार के घर में घुस गए। इसके बाद ठेकेदार और उनकी नातिन के हाथ-पैर साड़ी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया।
विरोध करने पर पिटाई भी की। इसके बाद अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर करीब एक घंटे तक लूटपाट की। इसके बाद बदमाश 5 लाख रुपए और 4 लाख कीमत के गहने और फोन लूट कर फरार हो गए। मामला दुबग्गा के जेहटा का है।
करीब पांच घंटे बाद नातिन नैना ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और मदद के लिए शोर मचाया। चीख सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे। नातिन ने राहगीर के फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी। डकैती की सूचना पर पुलिस अफसर एक्शन में आ गए। कुछ देर में ही वहां अफसरों का पहुंचना शुरू हो गया। पुलिस ने इसे लूट बताते हुये मुकदमा दर्ज किया है।
रात में पांच नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए थे
ठेकेदार मोतीलाल पाल का बालागंज में मकान था। इसे बेचकर वह जेहटा में नया मकान बनवा रहे हैं। आसपास अभी रिहायश कम है, दूर-दूर मकान बने हुए हैं। ठेकेदार के निर्माणाधीन मकान में टाइल्स लगाने के लिए पाड़ बांधी गई है। जिस पर चढ़ कर शनिवार रात में पांच नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए। मोतीलाल के साथ नातिन नैना घर की पहली मंजिल पर थी। वहीं, पत्नी देशपति नाती सनी के साथ आलमबाग गई हुई थी। नैना के मुताबिक चेहरा ढक कर आए बदमाशों के हाथ में रॉड और असलहा था। मोतीलाल के घर में निर्माण हो रहा है। इसलिए कई कारीगर घर आए थे।
मारपीट कर अलमारी का चाभी छीनी
नैना ने बताया, एक डकैत सीधे उसके पास पहुंचा और अलमारी की चाभी मांगने लगा। नैना ने चाभी नानी देशपति के पास होने की बात कही। इस पर डकैत बोला कि तुम्हारे पास ही चाभी रहती है। झूठ मत बोलो। इसके बाद डकैतों ने नैना और मोतीलाल को पीटना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर दोनों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। अलमारी और बक्से के ताले तोड़ कर गहने बटोर लिए। नैना के मुताबिक, पांच डकैत घर में आए थे। वहीं, एक बदमाश बाहर खड़ा रहा कर निगरानी करता रहा। यह बात नैना को डकैतों के बीच हो रही बातचीत से पता चली।
बदमाशों के भागने के 5 घंटे बाद पुलिस को दी सूचना
बदमाशों के भागने के करीब पांच घंटे बाद नैना ने किसी तरह हाथ-पैर खोलने के बाद शोर मचाया। घर के बाहर से जा रहा राहगीर चिल्लाने की आवाज सुन कर ठेकेदार के घर पहुंचा। जिससे फोन लेकर नैना ने पुलिस और परिवार को सूचना दी। नैना के मुताबिक मारपीट करते वक्त एक बदमाश के चेहरे से नकाब हट गया था। जिसके चलते वह बदमाश को पहचान गई। जिस पर बदमाश ने नकाब झट से बांध लिया। घर में काम करने के लिए आने वाले एक मजदूर से बदमाश का चेहरा मिल रहा था। वह मजदूर का नाम तो नहीं जानती, लेकिन सामने आने पर पहचान लेगी।
कैम्पबेल रोड स्थित 95 लाख का मकान बेच कर मोतीलाल ने जेहटा रोड पर जमीन खरीदी थी। मकान का निर्माण करा रहे मोतीलाल के घर पर रुपये रखे हुए हैं। इसकी जानकारी उनके करीबी को हो सकती है। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एक बदमाश ने घर में घुसते ही कहा था कि नैना, चाभी दे दो। उसने जिस तरह से नाम लिया, इससे साफ है कि बदमाश परिचित थे। इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
बदमाश चार लाख के गहने और 5 लख रुपए लेकर हुए फरार
छह डकैतों ने बोरिंग ठेकेदार के घर से पांच लाख रुपए और चार लाख के गहने लूट लिए। बंधक बनाए गए मोतीलाल और नैना ने छह बदमाश होने की बात कही थी जबकि पुलिस का कहना है कि तीन बदमाश ही घर में घुसे थे। इसी आधार पर लूट की धारा में मुकदमा लिखा गया है। इंस्पेक्टर अभिनव के मुताबिक फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था। कुछ सुराग मिले हैं। जिस पर पुलिस काम कर रही है।