विद्यावाचस्पति की डॉक्टरेट उपाधि से नवाजे जाएंगे राकेश उपाध्याय: लोकविधा के जाने माने कलाकार हैं राकेश

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) सांस्कृतिक क्षेत्र की उपलब्धियों के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, ईशीपुर की ओर से 5 नवम्बर को बिहार के भागलपुर में आयोजित समारोह में आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के  कलाकार राकेश उपाध्याय का चयन विद्यावाचस्पति (डॉक्टरेट) की मानद उपाधि के लिए किया गया है।लोकविधा के जाने माने  कलाकार हैं राकेश

मूल रूप से देवरिया के करौंदी(भलुअनी) गांव के रहने वाले राकेश की लोकगायन में विशेष उपलब्धियों के लिए गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने उन्हें उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया था। भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद (ICCR) के इम्पैनलA ग्रेड कलाकार राकेश अब तक दक्षिण अफ्रीका, मस्कट (ओमान), नीदरलैंड, बैंकाक और सिंगापुर में अपने लोकगायन से भारत का सम्मान बढ़ाने का काम कर चुके हैं।

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ करेगी सम्मानित

राकेश की  उन्हें “विद्यावाचस्पति” के डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। राकेश को इसकी सूचना विद्यापीठ की ओर से फोन और आमंत्रण पत्र के जरिए  दे दी गई है।

जानकारी पाकर उत्साहित राकेश ने कहा कि जब भी इस तरह से कोई सम्मान किसी कलाकार को मिलता है तो निश्चित रूप से उस संस्कृति और उससे जुड़े  सम्पूर्ण जनमानस का सम्मान होता है।