(www.arya-tv.com) फिलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. वहीं दूसरी ओर AMU में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलीस्तीन के ऊपर हुए हमले के विरोध में एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. यह प्रोटेस्ट मार्च डाक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया. छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकालते हुए कहा कि हम फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रोटेस्ट निकाल रहे हैं, क्योंकि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन के ऊपर जो हमले हो रहे हैं, उसमें वहां की बहन-बेटियों के साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया जाता है. इतना ही नहीं वहां हमारे बुजुर्ग और भाइयों के साथ भी बड़ी बेरहमी से मारपीट की जाती है. इसलिए हम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र होने के नाते सभी घटनाओं का विरोध करते हैं. इसलिए हम फिलिस्तीन के ऊपर हुए हमले का भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
छात्र नेताओं का कहना है कि जिस तरीके से देखा जा रहा है कि लंबे समय से फिलिस्तीन के ऊपर किसी-किसी बात को लेकर हमला कर दिया जाता है और वहां रहने वाले लोगों के साथ ज्यादती की जाती है. इसलिए हम मांग करते हैं कि जिस तरीके से फिलिस्तीन के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं वह हमले रुकने चाहिए और वहां के रहने वाले लोगों को साथ नरमी बरती जानी चाहिए. हमने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से फिलिस्तीन के ऊपर होने वाले हमलों को रोका जाए. प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगाए.