हवाई जहाज में कहां होता है ‘सीक्रेट रूम’? यात्रियों से रखते हैं छिपाकर, आखिर क्या करते हैं यहां क्रू मेंबर्स …

# ## Technology

(www.arya-tv.com) हवाई जहाज़ में हम लोग जब सफर करते हैं तो एयरक्राफ्ट के अंदर ज्यादा घूमने-फिरने की न तो ज़रूरत होती है और न ही मौका मिलता है. हालांकि उतनी देर में थोड़ा-बहुत चलना-फिरना तो हो ही जाता है और हम अंदर के इंटीरियर से वाकिफ हो जाते हैं. फिर भी हर एयरक्राफ्ट में एक ऐसा कमरा होता ही है, जिसके बारे में किसी को भी ज्यादा पता नहीं होता है. यही वजह है कि इसे सीक्रेट रूम कहा जाता है.

हम आपको बता दें कि ऑनलाइन फोरम  पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछते रहते हैं. उनके इस सवालों के जवाब में बहुत से यूज़र्स अपनी जानकारी के हिसाब से जवाब भी देते हैं. ऐसे ही एक शख्स ने सवाल पूछा कि आखिर हवाई जहाज में गुप्त कमरा यानि सीक्रेट रूम कहां होता है और इसका क्या इस्तेमाल है. चलिए बताते हैं इस पर आए दिलचस्प जवाब.

कहां होता है हवाई जहाज में सीक्रेट रूम?
ज्यादातर फ्लाइट के लिए इस्तेमाल होने वाले एयरक्राफ्ट बोइंग 777 और 787 होते हैं. इन हवाई जहाजों में एक सीक्रेट स्टेयरवे यानि छिपी हुई सीढ़ियां होती हैं, जो बिना खिड़कियों वाले एक केबिन की ओर जाती हैं. यही हवाई जहाज का सीक्रेट रूम होता है, जहा यात्रियों की एंट्री नहीं होती है. इसके एक्सेस के लिए सीक्रेट कोड होता है और इसका इस्तेमाल क्रू मेंबर्स ही करते हैं. ये सीढ़ियां कॉकपिट के पास ही होती हैं और सामान्य दरवाज़े की तरह दिखती हैं. हर एयरक्राफ्ट में सीढ़ी नहीं होती लेकिन सीक्रेट रूम हर हवाई जहाज में होता है

.क्या होता है गुप्त कमरे में?
इस गुप्त कमरे में तकरीबन 10 बेड लगे हुए होते हैं और हर केबिन को पर्दे की सहायता से दूसरे से अलग किया जाता है. इन बंक्स में रीडिंग लाइट, बैग के लिए हुक्स, शीशे और हैंड लगेज के लिए स्टोरेज भी होता है. इसमें कंबल और तकिया भी होता है. इस कमरे में केबिन क्रू और पायलट्स के लिए आराम करने की जगह होती है. यहां वे सो सकते हैं. आमतौर पर ये हवाई जहाज के ऊपरी हिस्से की ओर होता है