किस फैबरिक से बनती है इंडियन क्रिकेट टीम की ड्रेस? होती हैं बहुत खूबियां

# ## Game

(www.arya-tv.com) वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर को वहीं से हुआ, जहां पर विश्‍व कप 2019 खत्‍म हुआ था. वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड की भिड़ंत हुई. न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को पहले मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्‍त देकर वर्ल्‍ड कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर दिया. अब इंडियन क्रिकेट फैंस को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के 8 अक्‍टूबर को होने वाले टकराव का बेसब्री से इंतजार है. जहां टीम इंडिया शानदार नीली ड्रेस में मैदान में उतरेगी. वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चमकदार पीली जर्सी में उतरेगी. टीम इंडिया की ड्रेस के कलर और फैबरिक में समय-समय पर बदलाव होता रहा है. जानते हैं कि इस बार टीम इंडिया की ड्रेस किस फैबरिक से बनाई गई है?

स्पोर्ट्स जर्सी और यूनिफॉर्म में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा विशेष प्रकार का होता है. यूनिफॉर्म बनाते समयस कपड़े का चुनाव खेल और खिलाड़ियों के साथ ही मौसम को भी ध्‍यान में रखकर किया जाता है. स्‍पोर्ट्स जर्सी बनाते समय ध्‍यान रखा जाता है कि कपड़ा पसीने को सोखने व धोने पर जल्‍दी सूखने वाला हो, दौड़ने व कूदने पर आसानी से फैल सकने वाला हो और सबसे बड़ी बात आरामदायक हो. दरअसल, सही ड्रेस मैटेरियल से बनी यूनिफॉर्म क्रिकेटर्स समेत सभी गेम्‍स के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में काफी मददगार होती है.

टीम इंडिया की यूनिफॉर्म के लिए कौन-सा कपड़ा?
वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की ड्रेस पॉली कॉटन यानी कॉटन व पॉलिएस्‍टर के मिश्रण से बने फैबरिक से तैयार की गई है. पोली कॉटन यानी पीएमसी में 65 फीसदी कपास और 35 फीसदी पॉलिएस्टर होता है. पीएमसी शुद्ध कपास से ज्‍यादा मजबूत और त्वचा के लिए आरामदायक फैबरिक होता है. इसका वजन काफी हल्‍का होता है. पीएमसी से बने कपड़े से हवा आसानी से गुजर जाती है. इससे टीम इंडिया के रणबांकुरों को उमस या गर्म मौसम में खेलने में असुविधा नहीं होगी. यही नहीं, इस फेबरिक की चमक सूती कपड़े से ज्‍यादा होती है. इस फैबरिक का इस्‍तेमाल क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल में भी किया जाता है. पीएमसी के लिए जीएसएम 160 से 170 है

.डॉट निट फैबरिक का भी किया जाता था इस्‍तेमाल
डॉट निट फैबरिक स्‍पोर्ट्स जर्सी बनाने के लिए सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह शत-प्रतिशत पॉलिएस्टर से बना होता है. बुना हुआ कपड़ा धागों को आपस में जोड़कर बनाया जाता है. यह वजन में हल्का होता है, इससे हवा आसानी से गुजरती है और ये भी पसीने को आसानी से सोख लेता है. इस फैबरिक का इस्‍तेमाल क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन के प्‍लेयर्स की स्‍पोर्ट्स जर्सी बनाने में किया जाता है.

साइडनेट डिजाइन के लिए पॉली मेश फैब्रिक
पॉली मेश फैब्रिक 100 फीसदी पॉलिएस्टर से बुना हुआ कपड़ा है. ये फैबरिक भी काफी हल्का होता है. इसका इस्‍तेमाल स्‍पोर्ट्स जर्सी में साइड नेट डिजाइन के लिए किया जाता है. ये कपड़ा गर्म मौसम के लिए आरामदायक होता है. पॉलीमेश फैब्रिक हाइड्रोफोबिक और टिकाऊ होता है. जालीदार कपड़ों का इस्‍तेमाल खेल, कैंपिंग, शिकार और मछली पकड़ने के प्रोडक्‍ट्स बनाने में किया जाता है. इसे धागों से बनाया जाता है. इन धागों को रेशों, धातु या किसी लचीली सामग्री से तैयार किया जा सकता है. आपस में खास पैटर्न में जुड़े धागे जाल जैसी संरचना बनाते हैं. जालीदार कपड़ा काफी टिकाऊ, मजबूत और लचीला होता है.