(www.arya-tv.com)अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले अयोध्या को त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है. दीपोत्सव से ही राम की नगरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा तक दुल्हन की तरह सजी रहेगी. पर्यटन विभाग ने भी अपनी तैयारी अब शुरू कर दी है. इस बार दीपोत्सव 2023 के मौके पर 24 लाख से अधिक दीप जलाकर अयोध्या के घाटों को जगमगाने की तैयारी की जा रही हैं.
बता दें कि जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से अयोध्या उनकी प्राथमिकताओं में आज अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में करोड़ों रुपए की परियोजनाएं भी चल रही है. अयोध्या को त्रेता की अयोध्या बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री का है. यही वजह है कि अब दीपोत्सव से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक भगवान राम की नगरी त्रेता की तरह नजर आएगी.
दीपोत्सव से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक कई कार्यक्रम होंगे
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम की माने तो दीपोत्सव से प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या दुल्हन की तरह सजी नजर आएगी. जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. लेजर शो साउंड सिस्टम से भगवान राम की गाथा दिखाई जाएगी. प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर भी हम लोग तैयारी शुरू कर दिए हैं. दीपोत्सव से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक लगातार कल्चरल एक्टिविटीज के जरिए कैसे लोगों को आकर्षित करें इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
अयोध्या में भजन संध्या स्थल ऑडिटोरियम पर दीपोत्सव से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि जो भी राम भक्त अयोध्या पहुंचे उनका धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अयोध्या नजर आए.