(www.arya-tv.com) हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म में जवान में अपने अभिनय से सबकी प्रशंसा बटोरने वाली दीपिका पादुकोण केवल एक सफल अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक सफल निवेशक और व्यावसायी भी हैं. फिल्मों व विज्ञापनों से पैसा बनाने के साथ-साथ वह स्टार्टअप में अपने निवेश से भी जमकर कमाई करती हैं. उन्होंने 2014 में KA एंटरप्राइजेज की नींव रखी थी और तब से यह कंपनी कई नामी स्टार्टअप में निवेश कर चुकी है.
उनके द्वारा निवेशित स्टार्टअप्स के नाम इस प्रकार हैं- एपिगामिया, एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज, फ्रंट रो, मोकोबारा, सुपरटेल्स, नुआ, फर्लेंको, ब्लू स्मार्ट और बेलाट्रिक्स. दीपिका ने इसके अलावा भी कुछ स्टार्टअप्स में निवेश किया है. उन्होंने हाल ही में स्पेशियलिस्ट कॉफी ब्रांड में इन्वेस्टमेंट किया है. दीपिका की ओर से कितनी निवेश किया गया है इसकी सही जानकारी नहीं है.
किस कंपनी में किया है निवेश
दीपिका पादुकोण ने ब्लू टोकाई (Blue Tokai) नाम की स्पेशियलिस्ट कॉफी कंपनी में निवेश किया है. ब्लू टोकाई को यह फंडिंग राउंड बी में मिली है. दीपिका ने अपनी KA एंटरप्राइजेज के जरिए ब्लू टोकाई में पैसा लगाया है. ब्लू टोकाई ने इस राउंड में 3 करोड़ डॉलर का निवेश प्राप्त किया है. ब्लू टोकाई एक कॉफी रोस्टिंग कंपनी है. यह जापान और भारत में परिचालन करती है. इसकी भारत में 4 रोस्ट्रीज और 80 फिजिकल स्टोर हैं.
कौन देखता है दीपिका का निवेश
दीपिका पादुकोण की इन्वेस्टमेंट कंपनी KA एंटरप्राइजेज में फंड मैनेजमेंट का कार्यभार पूर्व वेंचर कैपिटलिस्ट जिगर के. शाह के पास है. शाह कहते हैं कि दीपिका कंपनी का दिल और वह दिमाग हैं. कंपनी के बिजनेस से संबंधित सभी मीटिंग्स वह खुद करते हैं. वह कहते हैं कि KA एंटरप्राइजेज को किसी भी सामान्य आकार की शुरुआती दौर वाली फंडिंग कंपनी की तरह देखा जा सकता है जो आमतौर पर स्टार्टअप्स में 3 से 5 करोड़ रुपये तक का निवेश करती है. साथ ही वह ये भी कहते हैं कि यह निवेश स्टार्टअप की क्षमता पर भी निर्भर करता है कि उन्हें कितना इन्वेस्टमेंट दिया जाना है.