आसमान से औंधे मुंह गिरा सोने-चांदी का भाव, फटाफट चेक करिए लेटेस्ट कीमत

# ## Business

(www.arya-tv.com) अक्टूबर का महीना शुभ संदेश लेकर आया है. नवरात्र और दशहरा से पहले अक्टूबर महीने में सोने-चांदी के कीमतों में जबरदस्त गिरावट का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (4 अक्टूबर) को सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी भयंकर कमी आई है. चांदी 2000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 4 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये लुढ़कर 52750 रुपये हो गई.वहीं 3 अक्टूबर को इसका भाव 53350 रुपये था. इसके पहले 2 अक्टूबर को इसकी कीमत 53500 रुपये थी.1 अक्टूबर को इसका भाव 53800 रुपये था.30 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 29 सितंबर को इसका भाव 54050 रुपये था.इसके पहले 28 सितंबर को इसकी कीमत 54650 रुपये थी.

660 रुपये लुढ़का 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 660 रुपये लुढ़कर 57020 रुपये हो गई. इसके पहले 2 सितंबर को इसका भाव 57680 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की अक्टूबर महीने के शुरुआत के साथ सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उम्मीद है आगे इसकी किमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है.

चांदी 2000 रुपये सस्ता
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 4 अक्टूबर को इसकी कीमत 2000 रुपये प्रति किलो लुढ़कर 73500 रुपये हो गई.इसके पहले 2 अक्टूबर को इसका भाव 75500 रुपये थी.वहीं 2 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये था. 1 अक्टूबर और 30 सितंबर को भी इसका यही कीमत थी.वहीं 29 सितंबर को इसका भाव 77000 रुपये प्रति किलो था.28 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 27 सितंबर को इसका भाव 77600 रुपये था.