प्रदूषण से सावधान, कहीं आप भी न हो जायें इन गंभीर बीमारियों के शिकार

Health /Sanitation

भारत में बढ़ता वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। धुंध की चादर ओढ़े दिल्ली -एनसीआर की हालात इस समय बहुत गंभीर है। इस वायु प्रदूषण के वजह से लोगों के बीच संक्रामक बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि यह सांस के साथ हवा के रूप मे शरीर मे पहुंचता है। इस प्रदूषण के वजह से शुरुआत में तो सिर्फ खांसी ही होती है लेकिन आगे चलकर यह एक गंभीर बीमारी बन जाती है।

निमोनिया
प्रदूषित हवा में कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं, जो सांस लेने के दौरान हमारे शरीर में चले जाते हैं। ये बैक्टीरिया निमोनिया जैसी बीमारी को जन्म देते हैं। लगातार प्रदूषित हवा में रहने से यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है।

फेफड़ों में कैंसर
प्रदूषित हो रखी हवा में मौजूद जहरीली गैसों के कारण फेफड़ो में कैंसर होने का खतरा बढ जाता है। इस बीमारी में फेफड़ों की कोशिकाएं जरूरत से ज्यादा ग्रोथ करने लगती हैं, जिससे शरीर में ठीक तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती है।

बर्थ डिफेक्ट
प्रदूषित हवा केवल आम लोगों को ही नहीं बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए भी बेहद खतरनाक है। नवजात शिशुओं में वायु प्रदुषण के कारण कई तरह के डिफेक्ट्स होने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे जगहों पर जन्में बच्चों की इम्युनिटी पावर बहुत ही कमजोर होती है। इसके अलावा इन बच्चों में खांसी, जुखाम, एलर्जी और इंफेक्शन की संभावना अधिक होती है।

वायु प्रदूषण से बचाव
वायु प्रदूषण से बचने के लिए पूरे बांह के कपड़े पहनें और अपने चेहरे को अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क से ढकें।
घर के बाहर किए जाने वाले व्यायाम से बचें। बढ़िया होगा की आप घर में ही योगा जैसे व्यायाम करें।
घर की हवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें।
अपनी प्रतिरक्षी क्षमता को मजबूत बनाए रखने के लिए तुलसी और अदरक की चाय पीएं।
घर में जहरीली गैसों को कम करने के लिए हवा को फिल्टर करने वाले पौधे लगाएं।