(www.arya-tv.com) वैसे तो देश में कई बड़े फैशन डिजाइनर हैं, लेकिन मनीष मल्होत्रा का नाम इनमें सबसे ऊपर आता है. देश में ही नहीं विदेशों में भी मनीष मल्होत्रा जाने-माने डिजाइनर हैं. लेकिन, सवाल ये उठता है कि उन्होंने ये नाम और शौहरत कमाने का सपना कैसे पूरा किया. मनीष मल्होत्रा ने खुद ही एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी.
मनीष मल्होत्रा भारत के नामी डिजाइनर्स में से होने के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स के भी चहेते हैं. बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ब्राइडल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं और यही हाल इंडस्ट्री के एक्टर्स का भी है. रेड कार्पेट हो, फिल्मों में हीरो-हीरोइन के कपड़े हों या फिर किसी सेलिब्रिटी की शादी, जब भी कोई मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़े, ज्वेलरी पहनता है, उसका कॉन्फिडेंस अपने आप ही बढ़ जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कभी मनीष मल्होत्रा को अपने काम के लिए महीने में मात्र 500 रुपये मिलते थे. फिर, उन्होंने देश के टॉप डिजाइनर बनने तक का सफर कैसे तय किया, आईये आपको बताते हैं.
मनीष मल्होत्रा देश में ही नहीं दुनियाभर में अपने जबरदस्त डिजाइन्स के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड हसीनाओं के लिए फिल्मों में कपड़े डिजाइन करने से लेकर उनके खास दिन के लिए भी कपड़े डिजाइन किए हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मनीष मल्होत्रा का जबरदस्त क्रेज है
पिछले दिनों कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट अपनी शादी में पहने थे और हाल ही में परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने भी अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट ही चुने.हालांकि, आज मनीष मल्होत्रा जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. मनीष जल्दी ही एयर इंडिया के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस डिजाइन करने वाले हैंआज मनीष जिस मुकाम पर हैं, उसे पाना बिलकुल भी आसान नहीं है. मनीष को इस लेवल तक पहुंचने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ में काफी स्ट्रग करना पड़ा और खुद को साबित करना पड़ा. समाज के सवालों का भी सामना करना पड़ा