(www.arya-tv.com) आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन मैचों में सबसे दिलचस्प मैच इंग्लैंड और भारत के बीच माना जा रहा है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस मैच को सबसे दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड और भारत के बीच हमेशा से ही जितने भी मैच हुए हैं सभी दिलचस्प हुए हैं और इस बार भारत और इंग्लैंड दोनों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में क्रिकेट के प्रेमी यहां पर न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी आ रहे हैं. अगर आपको भी लखनऊ में होने वाले मैचों की तारीख और समय नहीं पता है तो यहां जानिए.
कुल पांच मैच इकाना स्टेडियम में होंगे
1- पहला मैच 12 अक्टूबर को होगा जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
2- दूसरा मैच 16 अक्टूबर को होगा जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच में होगा. यह मैच भी दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
4- चौथा मैच रविवार को होगा यानी 29 अक्टूबर को जोकि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
5- पांचवा और अंतिम मैच तीन नवंबर को होगा. यह मैच नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होगा जोकि दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा.
दो घण्टे पहले पहुंचना होगा स्टेडियम
इन सभी मैचों के दिन शहीद पथ और इकाना स्टेडियम के आसपास का यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा. ऐसे में गाड़ी की पार्किंग से लेकर इकाना स्टेडियम में एंट्री तक के लिए आपको दो घंटे पहले ही पहुंचना होगा.