यूपी में आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com)  प्रदेश में मॉनसून विदा हो चुका है, लेकिन झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में मौसमी दबाव बनने की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. इस वजह से यूपी में पांच अक्टूबर तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर से लेकर तीन अक्टूबर तक भारी बारिश होगी. इसकी वजह यह है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसम प्रभावित होगा. 24 घंटे के अंदर यह दबाव उत्तर प्रदेश को प्रभावित करेगा और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पांच अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश होगी लेकिन दो अक्टूबर और तीन अक्टूबर को भारी बारिश होगी, जबकि चार और पांच अक्टूबर को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश का यह सिलसिला पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा.

तापमान में होगी गिरावट

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अचानक पश्चिम बंगाल और झारखंड के क्षेत्र में दबाव बनने की वजह से बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट होगी. अगले तीन दिनों तक एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गिर सकता है जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है.इन जिलों में होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और आसपास के जिले हैं, यहां पर गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.