#Bday Spcl: कुछ चंद फिल्मों में दिखीं ये अभिनेत्री, रणबीर को KISS करने से किया था मना

Fashion/ Entertainment

अभिनेत्री डायना पेंटी 2 नवंबर को 34वां जन्मदिन मना रही हैं। डायना साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने वाली थीं। उन्हें रणबीर कपूर के अपोजिट अप्रोच किया गया था, रणबीर के साथ किसिंग सीन भी था लेकिन मॉडलिंग के कई कॉन्ट्रैक्ट होने की वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। बाद में डायना की जगह फिल्म में नरगिस फाखरी को लिया गया।
साल 2012 में डायना पेंटी ने फिल्म ‘कॉकटेल’ से डेब्यू किया। इम्तियाज अली ने ही उनका नाम निर्देशक होमी अदजानिया को सुझाया था। इस फिल्म में डायना के साथ दीपिका पादुकोण बतौर मुख्य अभिनेत्री के रोल में थीं। फिल्म में इलियाना ने मीरा नाम की सिंपल लड़की का किरदार निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था।
फिल्मों से पहले डायना मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी थीं। उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपनी तस्वीरें एलीट मॉडल्स इंडिया को भेजीं, जिसमें उनके काम को पसंद किया गया। एलीट ने ही डायना को मॉडलिंग असाइनमेंट करने के लिए कहा। हालांकि कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग में करियर बनाने को लेकर डायना कन्फ्यूज थीं इसलिए उन्होंने पार्ट टाइम ही मॉडलिंग का काम किया।
साल 2005 में डायना ने आधिकारिक दौर पर एलीट मॉडल्स इंडिया के लिए काम करना शुरू किया। कम ही समय में डायना ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना ली। यही नहीं मेबलीन के एक एड के लिए डायना ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया था।
फिल्मों की बात करें तो ‘कॉकटेल’ के हिट होने के बाद डायना पेंटी 4 साल बाद फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में नजर आई थीं। इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा डायना ने ‘लखनऊ सेंट्रल’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ और ‘खानदानी शफाखाना’ में नजर आ चुकी हैं।