पहले फास्टफूड दुकान पर विवाद, फिर 20 रुपए के लिए 11वीं क्लास के छात्र को 4 युवकों ने मार डाला

# ## UP

(www.arya-tv.com) बागपत में पैसे लेनदेन के विवाद में कक्षा 11 के छात्र की हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि 20 रुपये के लेनदेन के विवाद में चार आरोपियों ने युवक को गला दबाकर और पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के परिजन ने बताया कि सभी लोग खेत में काम करके घर वापस आए थे.

बताया जाता है कि युवक ऋतिक पड़ोस में ही एक दुकान पर गया था जहां उसकी गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी गई. घटना बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के खामपुर गांव में सामने आई है, जहां कक्षा 11 के छात्र ऋतिक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. ऋतिक का शव घर के बाहर गांव में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने गांव के ही 4 आरोपियों पर पीट पीट कर और गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया हैं.

जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे 20 रूपय लेनदेन विवाद की बात सामने आ रही हे. फिलहाल बड़ौत कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 17 वर्षीय ऋतिक राजपुर खामपुर निवासी सोहनवीर का पुत्र था. वह एचआर इंटर कॉलेज खामपुर में कक्षा 11 का छात्र था. बताया गया है कि शुक्रवार की शाम वह गांव में ही एक फ़ास्ट फूड की दुकान पर कुछ खाने के लिए गया हुआ था. वहां पर पहले से ही गांव के चार युवक भी खड़े हुए थे.

इस दौरान मात्र 20 रुपये को लेकर बात में इनका आपस में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और चारों ने मिलकर ऋतिक की गला मरोड़कर हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देकर चारों युवक वहां से भाग निकले.