लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट, छात्र की हालत गंभीर, आरोपी छात्र निलंबित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को उस वक्त भगदड़ मच गई जब दो छात्र आपस में भिड़ गए. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज किशोर कैंटीन जोकि लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में ही है यहां पर शुक्रवार को एक छात्र पर लोहे के जग से उसके सिर पर हमला किया गया जिससे वह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जान से मारने के आरोप में प्रथम दृष्टया इस पूरी घटना में शामिल छात्र प्रियांशु मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है.

आरोपी छात्र प्रियांशु मिश्रा एमए अर्थशास्त्र में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था और वह लखनऊ के ही अलीगंज में रहता है. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में नए छात्र-छात्राओं का मिलना जुलना लगा हुआ है. हालांकि आखिर यह पूरा मामला क्या था, क्यों दोनों छात्रों के बीच में इतनी गंभीर लड़ाई हुई इसको लेकर विश्वविद्यालय जांच कर रहा है.

विश्वविद्यालय में एंट्री पर रोक

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी छात्र को विवेचना अवधि तक लखनऊ विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया है. साथ में ही उसे मिलने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से सभी सुविधाओं को भी छीन लिया गया है. विश्वविद्यालय के परिसर और छात्रावास में भी उसके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.