इन 7 खिलाड़ियों की वजह से शर्मसार हुआ बांग्लादेश क्रिकेट

Game

क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन आज हम आपको बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने कुछ मौकों पर ऐसी हरकत की जिससे बांग्लादेश क्रिकेट को भी शर्मसार होना पड़ा. साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन से पहले अपनी जांघ की ओर और फिर कैमरे की ओर इशारा किया. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान शाकिब पर तीन वनडे मैचों का बैन और तीन लाख टका जुर्माना लगाया था.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने एक घरेलू मैच के दौरान क्रिकेट फैन की जमकर पिटाई कर दी थी. साल 2018 जनवरी में राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान ऐसा हुआ.

इनिंग्स ब्रेक के दौरान शब्बीर ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए अंपायर से इजाजत मांगी जो उन्हें दे दी गई. इसके बाद वो शख्स को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे गए. इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने शब्बीर रहमान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था.

साल 2016 में ढाका प्रीमियर लीग के दौरान तमीम इकबाल लाइव मैच में ही अंपायरों पर भड़क उठे. मामला इतना बिगड़ गया कि मैच ही रोकना पड़ा.

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के अलावा वहां के क्रिकेट प्रशंसक भी शर्मनाक हरकत करने से बाज नहीं आए. साल 2016 में एशिया कप के दौरान एक बांग्लादेशी फैन ने फोटोशॉप के जरिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ा दिया. फोटो अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गई.

मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज के दौरान कोलंबो में श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच टी-20 मैच में बांग्लादेश के रिजर्व क्रिकेटर नुरुल हसन श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा से भिड़ते नजर आए. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई. खैर अंपायरों और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर सभी को शांत किया.

मार्च 2018 में ही निदहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश के क्रिकेटर्स श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद मानो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे. सभी ने पहले मैदान पर नागिन डांस किया. इसके बाद जब सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तो तमीम इकबाल कुसल मेंडिस से भिड़ गए. जीत के जश्‍न में बेकाबू बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी जमकर उत्‍पात मचाया.

हाल ही में भारत दौरा शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दो साल का बैन लगा दिया है. एक संदिग्ध सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.