नए प्रॉजेक्ट से पहले विराट संग कूल अंदाज में अनुष्का ने शेयर की तस्वींर

Fashion/ Entertainment

सोशल मीडिया पर रेड बैकग्राउंड के साथ अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने पति विराट कोहली के साथ काफी हैप्पी मोड में नजर आई. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कुछ लाइट्स ऐसी होती हैं जो कभी नहीं जाती हैं. अनुष्का और विराट इस तस्वीर में नियोन बैकग्राउंड के साथ देखे जा सकते हैं. विराट जहां कैजुएल जींस और टीशर्ट में हैं वही अनुष्का ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं.

गुरुवार को अनुष्का ने एक लंबे स्टेटमेंट के सहारे अपनी आलोचनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. अनुष्का ने अपने इस लेटर में लिखा, ‘मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है. इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है. कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है. मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है.’

अनुष्का शर्मा ने इसके बाद अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों के बारे में बात की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का फिल्म जीरो के बाद से ही किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं और उन्होंने अपनी कोई नई फिल्म भी अनाउंस नहीं की है. फिल्म जीरो में अनुष्का संग कटरीना कैफ और शाहरुख खान ने काम किया था.